- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश के तीन राज्यों में भाजपा ने सरकार बनाई है और सब में एक एक कर सीएम चुने गए उसके बाद एक एक कर ही सीएम की शपथ हुई और अब एक एक कर ही राज्यों में मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार हो चुका है और अब राजस्थान की बारी है। ऐसे में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार का काउंटडाउन शुरू होने को है।
इसके लिए आपको बता दंे की राजभवन ने भी शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री चयन की दौड़ में सबसे आखिर रहा राजस्थान अब मंत्रिमंडल विस्तार के मामले में भी सबसे आखिर होने जा रहा है। दरअसल, इन दोनों ही मामलों में भाजपा शासित अन्य दो राज्यों- छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश ने राजस्थान को पीछे छोड़ दिया है।
वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के काउंटडाउन और सस्पेंस के बीच अब नई अपडेट ये है कि यहां मंत्रियों का शपथ ग्रहण 27 दिसंबर को हो सकता है। बताया जा रहा है कि इस दिन को ध्यान में रखते हुए राजभवन ने भी शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
pc- hindustan
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।