- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस को लेकर आज दिल्ली में बड़ी बैठक होने जा रही है, इस बैठक में आज कई बड़े फैसले हो सकते है। सबसे बड़ा मुद्दा पायलट और गहलोत के बीच चल रहे विवाद को शांत करना है। ऐसे में इस बैठक को लेकर बड़े कयास लगाए जा रहे है। आलाकमान भी विधानसभा चुनावों से पहले इस विवाद को निपटाना चाहता है।
बताया जा रहा है की इस बैठक में राजस्थान कांग्रेस के लगभग 30 नेता शामिल होंगे। जिसमेें अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंस जुड़ेंगे, इसके अलावा प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सीपी जोशी, सचिन पायलट और कई बड़े नेता दिल्ली बैठक में पहुंचेंगे। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के अलावा वेणुगोपाल भी मौजूद रहेंगे।
इस बैठक में राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति पर चर्चा होनी है। माना जा रहा है कि इस दौरान सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी विवाद पर भी चर्चा हो सकती है। बैठक के बाद सचिन पायलट की नई भूमिका के बारे में फैसला सामने आ सकता है।
pc - aaj tak