Rajasthan: मुस्लिम विधायक यूनुस खान ने संस्कृत भाषा में ली शपथ, जिसने भी देखा रह गया चौंकना

Shivkishore | Thursday, 21 Dec 2023 09:23:06 AM
Rajasthan: Muslim MLA Yunus Khan took oath in Sanskrit language, whoever saw it was shocked.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो चुका है और उसके साथ ही नए विधायकों का शपथ ग्रहण भी चल रहा है। प्रोटेम स्पीकर नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिला रहे है। इस दौरान डीडवाना सीट से निर्दलीय जीतकर आए विधायक यूनुस ख़ान ने संस्कृत भाषा में शपथ लेकर सबकों चौंका दिया। वहीं एक अन्य विधायक जुबेर खान ने भी संस्कृत भाषा में शपथ ली।  

बता दें की यूनुस ख़ान को भाजपा ने टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद वो निर्दलीय होकर चुनाव लड़े और चुनाव जीते भी। बता दें की राजस्थान की राजनीति में यूनुस खान को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के सबसे करीबी विश्वासपात्रों में से एक माना जाता है। 

खान ने डीडवाना से निर्दलीय ही चुनाव लड़ा और 70 हजार 952 वोट हासिल किए। उन्होंने कांग्रेस के चेतन सिंह चौधरी को 2 हजार 392 वोटों से परास्त किया। जबकि इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार जितेंद्र सिंह को 22 हजार 138 वोटों से करारी मात मिली। 

pc- hindi.theprint.in

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.