- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अभी कुछ महीनों का समय बचा है, लेकिन उसके पहले ही यहां आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। आरोप भी भाजपा की और से कांग्रेस पर लगाए जा रहे है और वो भी सीएम के बेटे वैभव गहलोत पर। वैभव पर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है।
जानकारी के अनुसार सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने 5,000 करोड़ रुपये के कथित घोटाले को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय को शिकायत दर्ज कराने के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के खिलाफ भी अलग से शिकायत दर्ज कराएंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो किरोड़ी लाल मीणा वैभव गहलोत और फेयरमोंट होटल के मालिक रतनकांत शर्मा के खिलाफ सबूत देंगे और शिकायत दर्ज करवाएंगे। बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया है कि मॉरीशस की एक शेल कंपनी ने होटल फेयरमोंट में करीब 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है। उन्होंने कहा की यह पैसा गहलोत और उनके परिवार के सदस्यों का है, जिसे हवाला के जरिए मॉरीशस भेजा गया था।
pc- politalks.news