- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चार महीने बाद विधानसभा चुनाव होने है और उसके पहले विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है। यह मानसून सत्र होगा और अशोक गहलोत की इस सरकार का शायद आखिरी सत्र भी। इसके बाद चुनाव हो जाएंगे और फिर जो भी नई सरकार होगी वो विधानसभा का नया सत्र बुलाएगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विधानसभा का सत्र 14 जुलाई से शुरू हो रहा है। मौजूदा विधायकों के लिए ये सत्र खास रहने वाला है। इस सत्र में सरकार अपनी योजनाओं के दम पर बीजेपी को घेरेगी। यानी के उनके सवालों का जवाब देगी। चुनावी माहौल है तो कुछ गर्मा गर्मी का माहौल भी देखने को मिलेगा। आपको बता दें की यह 15वीं राजस्थान विधानसभा के अष्टम सत्र होगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने 14 जुलाई को 11 बजे बैठक बुलाई है।
नए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की अगुवाई में बीजेपी विधायक दल आक्रमक तेवरों के साथ मैदान में उतरेगा। कानून व्यवस्था,महंगाई राहत कैंप, करप्शन जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष ने भी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही सरकार के पास भी इस विधापसभा सत्र में आखिरी मौका होगा घोषणाओं का पिटारा खोलने का।
pc- webcast.gov.in