Rajasthan : मिश्र दो दिवसीय दौरे पर 28 फरवरी को आएंगे कोटा

varsha | Saturday, 25 Feb 2023 11:22:13 AM
Rajasthan : Mishra will come on a two -day tour on February 28

कोटा : राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय दौरे पर 28 फरवरी को कोटा आएगें। जिला कलक्टर ओ पी बुनकर ने बताया कि मिश्र कोटा प्रवास के दौरान राज्यपाल कोटा के दो विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में.भाग लेने के अलावा कोटा में चंबल नदी के तट पर विकसित किए जा रहे चंबल रिवर फ्रंट का नौका विहार करते हुए अवलोकन भी करेगे। बुनकर ने कहा कि यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले दोनों दीक्षांत समारोह में सुरक्षात्मक जांच के बाद सभी को प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने राज्यपाल के ऑक्सीजोन पार्क भ्रमण एवं चम्बल रिवर फ्रंट के भ्रमण के दौरान सभी विभागों को तैयारियां समय पर करने के निर्देश दिए। 




 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.