Rajasthan: मोदी से मुलाकात और फिर से राजस्थान की राजनीति में वसुंधरा की एंट्री, अब लोकसभा चुनावों में होगा ये काम....

Shivkishore | Monday, 29 Jan 2024 01:08:31 PM
Rajasthan: Meeting with Modi and Vasundhara's entry again in Rajasthan politics, now this work will be done in Lok Sabha elections....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के चयन के बाद से ही पूर्व सीएम राजे भाजपा के कई कार्यक्रमों से नदारद रही है। लेकिन दो दिन पूर्व उन्होंने जयपुर में एयरपार्ट पर पीएम मोदी से मुलाकात की और उसके बाद से ही वो एक बार फिर से एक्टिव हो गई है। ऐसे में कयास है की राजे की फिर से राजस्थान की राजनीति में नई एंट्री होने जा रही है। 

बता दें की प्रदेश में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से वसुंधरा राजे कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह से लेकर प्रधानमंत्री के भाजपा कार्यालय में पहुंचने तक के किसी भी कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बनी थी। लेकिन 25 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी के जयपुर दौरे पर वसुंधरा उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर खड़ी नजर आईं। 

इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी वसुंधरा से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और लगभग दोनों के बीच में 40 मिनट तक चर्चा हुई। ऐसे में अब ये मुलाकात संकेत दे रही है कि लोकसभा चुनाव से पहले राजे की एंट्री होने जा रही है। 

pc- NBT

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.