- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने सोमवार को आखिरकार भाजपा का दामन थाम ही लिया और लोकसभा चुनावों के पहले कांग्रेस को झटका दे दिया। मालवीय ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाते ही कहा कि पीएम मोदी की विकासवादी सोच से प्रभावित होकर ही भाजपा ज्वॉइन की है।
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना भी साधा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की मालवीय पर मां से गद्दारी करने की टिप्पणी पर महेंद्रजीत मालवीय ने कहा, कि डोटासरा कुछ भी बोलते रहते हैं, उन्हें ज्यादा सीरियसली नहीं ले सकते।
मालवीय ने कहा कि मैं बिना शर्त बीजेपी में आया हूं। अब राजस्थान, एमपी और गुजरात के आदिवासियों के लिए सरकार बेहतर काम करेगी। बता दें की मालवीय ने सोमवा को ही कांग्रेस छोड़ भाजपा का का दामन पकड़ा हैं और जयपुर में ही उन्होंने पार्टी ज्वाइन की है।
pc- ndtv raj
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।