- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मानसून के इस सीजन में मानो ऐसा लग रहा है जैसे बारिश राजस्थान से रूठ गई है। जी हां पिछले 10 दिनों में राजस्थान में अगर कुछ जगहों को छोड़ दे तो बारिश नहीं हुई है। ऐसे में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है और दिन के समय में तो लोगों को गर्मी सताने लगी है। हालात यही रहे तो फिर से लोगों को एसी का सहारा लेना पड़ेगा।
मौसम विभाग की माने तो कई जिलों में तापमान 35 डिग्री से पार पहुंच गया है। लगातार हवाएं चलने से कई जिलों का तापमान कम भी है। दूसरी ओर, मौसम विभाग ने राजस्थान कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग की माने तो इस समय अमृतसर से मणिपुर के बीच ट्रफ लाइन बनी हुई है, जिसके कारण 10 और 11 अगस्त को भरतपुर संभाग और शेखावटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। वहीं राज्य के अन्य जिलों में बारिश होने के कोई संकेत नहीं है। इसके बाद बारिश 15 अगस्त के बाद ही हो सकती है।
pc- kisantak.in