- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे है। पहले आईएसएस और उसके बाद आईपीएस और शुक्रवार रात में एक बार फिर से 49 आरएएस के तबादले कर दिए गए और उसके साथ ही एक बड़ा बदलाव हुआ वो ये की एक आईएएस अधिकारी को भी बदलकर सीएम भजनलाल का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है।
जी हां ये आईएएएस अधिकारी है शिखर अग्रवाल जो अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किए गए है। पहले चर्चा थी की गुजरात कैडर के आईएएस जेपी गुप्ता को यह जिम्मेदारी मिल सकती है। लेकिन आईएएस शिखर अग्रवाल को यह जिम्मेदारी मिली है।
वन एवं पर्यावरण विभाग में सीएसएस रहे शिखर अग्रवाल को यह जिम्मेदारी मिली है और अब वे मुख्यमंत्री भजनलाल का ऑफिस संभालेंगे। इनके साथ ही आरएएस जसवंत सिंह को भी मुख्यमंत्री कार्यालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया गया है। पिछली गहलोत सरकार में मुख्यमंत्री कार्यालय में ज्वाइंट सेक्रेट्री के पद पर काम कर रहे शाहीन अली और गौरव बजाड़ को एपीओ कर दिया गया है।
pc- officerstimes.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।