- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सीएम फेस को लेकर हर दिन कोई ना कोई नया नाम सामने आ जाता है और उसके साथ ही कयास लगने भी शुरू हो जाते है। ऐसे में ही एक और नाम सीएम पद की रेस में है और वो नाम है किरोड़ी लाल मीणा का। ऐसे में किरोड़ी तो खुद को इस रेस से बाहर बता रहे है, लेकिन उनके कार्यकर्ता चाहते है की वो सीएम बने।
इधर सीएम के लिए दावेदारों के नाम में उनका नाम शामिल होने के एक सवाल पर किरोड़ी लाल ने मीडिया से कहा कि मेरा नाम दूर-दूर तक नहीं है। उन्होंने कहा कि ना मैंने पहले इस बारे में जगजाहिर किया था ना अब कर रहा हूं। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा उसको सभी स्वीकार करेंगे।
उन्होंने पूर्व की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने भी राज्य में भ्रष्टाचार किए हैं उनको बख्शा नहीं जाएगा। भ्रष्टाचार में शामिल सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैंने जिनकी नींद उड़ाई उनकी नींद और भी उड़ाऊंगा।
pc- patrika.com