- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भजनलाल सरकार में कैबिनेट का विस्तार हुए लगभग 6 दिन से अधिक का समय जा चुका है लेकिन मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा नहीं हो सका है। ऐसे में हर कोई मंत्री विभाग के इंतजार में है। ऐसे में सबसे बड़ी जो बात है वो ये ही गृहमंत्री किसे बनाया जाएगा।
ऐसे में दो नाम है जो सबसे आगे चल रहे है और वो है एक तो सीएम भजनलाल खुद का और दूसरा है किरोड़ीलाल मीणा का। जी हां जहां तक खबरे है वो यही है की सीएम खुद के पास गृहमंत्रालय रख सकते है और अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर से डिपार्टमेंट किरोड़ीलाल को मिल सकता है।
इसका कारण यह है की वो एक तो सीनियर है और कैबिनेट में शपथ भी सबसे पहले उन्होंने ही ली है। दूसरा कारण यह है की वो पीएम मोदी के खास माने जाते है। ऐसे में किरोड़ीलाल मीणा गृहमंत्रालय के सीएम भजनलाल के बाद सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे है।
pc- thebuckstopper.com, patrika
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।