- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। ईआरसीपी को लेकर पिछले कई सालों से हो रही राजनीति अब समाप्त हो चुकी है। ऐसा इसलिए की अब राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच इस प्रोजेक्ट को लेकर समझौता हो गया है और दोनों ही राज्यों के सीएम के बीच इसको लेकर एमओयू भी साइन हो चुका है। ऐसे में अब काम जल्द ही शुरू होने वाला है।
वहीं प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट के मुद्दे पर पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। साथ ही सीएम भजनलाल शर्मा की तुलना भागीरथ से की है। उन्होंने कहा की मुझे खुशी है की मेरे रहते ये काम पूरा हो पाया है।
उन्होंने कहा कि ईआरसीपी की नई योजना से राजस्थान को पहले से ज्यादा पानी मिलेगा और इसका 90 फीसदी पैसा केंद्र देगा। इस योजना से सीएम भजनलाल शर्मा भागीरथ बनकर आए हैं। बता दें की जयपुर में मीडिया से बात करते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने ये बात कही है।
pc- patrika
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।