- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। विधानसभा चुनावों के पहले कांग्रेस में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास के तेवर भी कड़े थे और वो हर बात का बेबाकी से जवाब भी देते थे, लेकिन चुनावों में मिली हार के बाद से वो कम ही चर्चाओं में है। लेकिन अब बजट के बाद एक बार फिर से उन्होंने पीएम मोदी का नाम लेकर भाजपा पर निशाना साधा है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बजट को मोदी की गारंटी फेल बताया है। खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी सरकार के पहले बजट में ही मोदी की गारंटी फेल हो गई। पूर्व मंत्री ने बजट पर बोलते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की जनता से पेट्रोल-डीजल के दाम 12 रुपए प्रति लीटर कम करने और बीजेपी शासित राज्यों के बराबर करने का वादा किया था, वह वादा फेल हो गया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो खाचरिवायास ने कहा यह बजट जनता की समझ से परे है, आंकड़ों का माया जाल है। पूर्व की कांग्रेस सरकार में बुजुर्ग, विकलांग, विधवा, किसान और नौजवान को जो दिया जा रहा था, वहीं इस बजट में पढ़कर प्रदेश की जनता का अपमान किया गया है।
pc-ndtv raj
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।