Rajasthan: मंत्रिमंडल विस्तार की बात को टाल गए जोशी, गिनाने लगे डबल इंजन सरकार के फायदे

Shivkishore | Friday, 29 Dec 2023 12:30:04 PM
Rajasthan: Joshi avoided the talk of cabinet expansion, started counting the benefits of double engine government.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सीएम भजनलाल और दो डिप्टी सीएम मिलकर पूरे प्रदेश को चलाने में लगे हुए है। कब कैबिनेट का विस्तार होगा इसके बारे में किसी को कुछ पता भी नहीं है। लेकिन सीएम काम करने में लगे है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सी. पी. जोशी ने गुरूवार को कहा कि राज्य में पार्टी की सरकार ने जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए काम करना शुरू कर दिया है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो जोशी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गठित होने के एक माह के भीतर राजस्थान की जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिये ‘डबल इंजन’ की सरकार ने इस दिशा में कदम उठाये हैं।

सीपी जोशी ने कहा की राज्य में गरीबी रेखा से नीचे बीपीएल परिवारों और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक जनवरी से 450 में गैस सिलेंडर मिलेगा। वहीं राज्य में चुनाव परिणाम आने के लगभग एक महीने बाद भी मंत्रिमंडल का गठन नहीं होने पर जोशी ने कहा, कोई पेंच नहीं फंसा, इस संबंध में जल्द जानकारी दी जाएगी।

pc- patrika.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.