- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजनीति में कौन कब करवट ले जाए किसी को कोई पता नहीं है। वैसे राजस्थान में एक महीने के बाद विधानसभा चुनाव है और इन चुनावों में भाजपा और कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर रखी है। कांग्रेस की तरफ से सीएम अशोक गहलोत के नाम पर ही यहां चुनाव हो रहा है और कारण यह है की वो मौजूदा समय में सीएम भी है और पार्टी का बड़ा चेहरा भी।
लेकिन भाजपा यहां सीएम फेस डिक्लियर नहीं कर पा रही है ऐसे में यह तो तय है की अबकी बार का चुनाव मोदी वर्सेल गहलोत होनेे जा रहा है। इस बार विधानसभा चुनावों में यह तो तय है की वसुंधरा राजे को को जिम्मेदारी नहीं मिलती दिख रही है। राजस्थान में अब पूरी तरह से साफ हो गया है कि बीजेपी वसुंधरा राजे को सीएम फेस घोसित नहीं करेगी।
ऐसे में इस बार का विधानसभा चुनाव मोदी वर्सेज अशोक गहलोत होगा। वैसे तो यहां कांग्रेस ने भी यह साफ नहीं किया है की गहलोत के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। लेकिन मौजूदा समय में सीएम होने और साथ में प्रदेश में कांग्रेस का बड़ा चेहरा होने से चुनाव गहलोत के नेतृत्व में ही होगा।
pc- abp live