Rajasthan: अमित शाह और नड्डा के साथ बैठक में हुआ तय, सबसे पहले इस कैटेगरी की सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट होगी जारी

Shivkishore | Friday, 29 Sep 2023 09:01:05 AM
Rajasthan: It was decided in the meeting with Amit Shah and Nadda, the list of candidates for this category of seats will be released first.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आने वाले एक महीने में विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। इन चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस की पूरी तैयारी में ऐसे में जयपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष से मुलाकात हुई है। इसके पहले इन दोनों नेताओं ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ एक बड़ी बैठक में भाग लिया था।

इधर बीएल संतोष ने चुनाव से जुड़ी सभी परिस्थितियों, उम्मीदवारों और स्थितियों से अवगत कराया है। इस बीच खबरे यह है की भाजपा की उम्मीदवारों की पहली सूची पर मुहर भी शाह और नड्डा की मीटिंग में ही लग चुकी है। ऐसे में कभी भी पहली सूची जारी की जा सकती है। खबरों की माने तो बैठक में निर्धारित ए-बी-सी-डी कैटेगरी की सीटों पर चर्चा हुई। 

अब खबरें यह है की सबसे पहले पार्टी लगातार तीन चुनावों से हारी हुई डी वर्ग की सीटों के उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। पार्टी का मानना है कि इससे कमजोर सीट पर प्रत्याशी को पूरे क्षेत्र में चुनाव प्रचार का अधिक मौका मिल सकेगा।

pc- aaj tak



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.