- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। 11जून का दिन राजस्थान की राजनीति के लिए बड़ा दिन होने वाला है और उसका कारण यह है की इस दिन कांग्रेस सरकार में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट दौसा में एक बड़ी रैली करने जा रहे है। 11 जून को ही उनके पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि है और हर साल इस दिन कोई ना कोई कार्यक्रम जरूर होता है।
लेकिन इस बार ये रैली कुछ अलग ही दिखाई दे रही है और इस रैली के माध्यम से पायलट एक बार फिर आलाकमान को अपनी ताकत दिखाने की कोशिश करेंगे। हालांकि बीच में चर्चा यह भी थी की पायलट 11 जून को नई पार्टी की घोषणा कर सकते है। लेकिन हाल ही में कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पायलट की नई पार्टी को लेकर तमाम अटकलों को खारिज किया है। लेकिन आगे क्या होगा कोई कह नहीं सकता है।
वैसे इस बार की दौसा में होने वाली रैली सचिन पायलट के पार्टी के खिलाफ बगावती तेवरों के चलते चर्चा में है। उधर, पायलट गुट के लोगों का कहना है की सचिन पायलट की ओर से गहलोत सरकार के सामने जो मुद्दे उठाए गए हैं, उन पर कार्रवाई के लिए पूर्व डिप्टी सीएम अब भी अडिग हैं।
pc- haldwanilive.com