- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। विधानसभा चुनावों में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसको लेकर राजस्थान भाजपा भी पूरी तैयारी में है। हाल ही में दो दिन पूर्व पार्टी ने जयपुर में एक बड़ी बैठक आयोजित की थी, लेकिन इस बैठक में वसुंधरा राजे का नहीं पहुंचना चर्चा का विषय बना रहा।
वहीं खबरें यह भी चलती रही की पूर्व सीएम राजे को हाल ही हुए चुनावों में सीएम नहीं बनाया गया था, जिसके बाद से वो नाराज थी और इसी कारण वो बैठक में नहीं आई। वहीं पार्टी की और से बताया गया की उनकी बहू की तबीयत सही नहीं है, इस कारण वो नहीं आई। लेकिन अब एक और नई बात सामने आई है। जिसे पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे।
बता दें की चुनावों के बाद पार्टी के तीन कार्यक्रम हो गए और तीनों में ही राजे मौजूद नहीं रही है। ऐसे में विधानसभा चुनावों से पहले राजे ने झालावाड़ में पार्टी से रिटायरमेंट को लेकर बात कही थी, लेकिन उसके अगले ही दिन कहा था की मैं कहीं नहीं जा रही। ऐसे में उनकी कही बात सही साबित तो नहीं होने वाली? या फिर कहीं कुछ और ही बात है।
pc- .sachbedhadak.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।