- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भाजपा को बहुमत देने वाली राजस्थान की जनता को अब सीएम के लिए तारीख पर तारीख मिल रही है और इसका कारण यह है की केंद्रीय नेतृत्व अभी तक नाम ही फाइनल नहीं कर पाया है। ऐसे में सवाल है की राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा। इसको लेकर कई नेताओं का इंतजार भी बढ़ता जा रहा है।
वहीं 11 दिसंबर को होने वाली विधायक दल की बैठक भी टल गई है और अब नई तारीख आई है। उम्मीद है कि इस सवाल का जवाब शायद मंगलवार 12 दिसंबर को होने वाली भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक के बाद मिल ही जाएगा।
बता दें कि देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में 3 में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा को बहुमत मिला है और ऐसे में हफ्तेभर की मैराथन मीटिंग्स के बाद रविवार को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री तय कर लिया गया है लेकिन वहीं राजस्थान और मध्य प्रदेश में यह सस्पेंस अभी भी बरकरार है।
pc- bharatexpress.com