- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव हो चुके है और उसके साथ ही भाजपा सरकार बना चुकी है और कांग्रेस अब विपक्ष में है। ऐसे में 19 जनवरी से विधानसभा का सत्र भी शुरू होेने जा रहा है। सत्र के साथ ही अब विपक्ष को नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष का चयन करना है। ऐसे में कांग्रसे के लिए ये फैसला आलाकमान लेगा।
अब कौन नेता प्रतिपक्ष बनेगा ये देखने वाली बात है। हालांकि पूर्व में सचिन पायलट को नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा था, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें छत्तीसगढ़ का प्रभारी बना दिया है। इसके बाद यही माना जा रहा है कि वह नेता प्रतिपक्ष की दौड़ से बाहर है। ऐसे में पायलट के साथ और भी नाम चर्चा में है।
राजस्थान में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में शांतिलाल धारीवाल का नाम भी आगे है। साथ ही हरीश चौधरी को भी मौका मिल सकता है। इसके साथ ही गोविंद सिंह डोटासरा को भी प्रतिपक्ष का नेता बनाया जा सकता है। लेकिन उनका पीसीसी चीफ का पद जा सकता है। इनके अलावा महेंद्रजीत सिंह मालवीय और पूर्व सीएम गहलोत का नाम भी चर्चाओं में है।
pc- zee business,linkedin.com, zee news,
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।