- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले आज मुख्यमंत्री प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा देने जा रहे है। जी हां बजट के दौरान सीएम गहलोत ने महिलाओं को फ्री स्मार्ट फोन देने की घोषणा की थी। अब ये योजना आज से लागू होने जा रही है। यानी के आज से प्रदेश की महिलाओं फ्री स्मार्टफोन बांटे जाएंगे जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।
बता दें की आज जयपुर में होने वाले कार्यक्रम में सीएम गहलोत 1000 महिलाओं को स्मार्ट फोन देंगे। इस योजना में राजस्थान में चिरंजीवी योजना में शामिल महिलाओं को फ्री स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री गहलोत बिड़ला सभागार में इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का शुभारंभ करेंगे।
खबरों के अनुसार 1 हजार महिलाओं को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट फोन वितरण करेंगे। पहले फेज में प्रदेशभर में 40 लाख महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे। मोबाइल प्राप्त करने के लिए महिलाओं को महंगाई राहत शिविर की तर्ज पर बने कैंप में जाना होगा।
pc- deccanherald.com