- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान सरकार की ओर से अब न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद की अधिकतम सीमा को बढ़ाने के लिए केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को पत्र लिखा गया है। सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार ने आज विधानसभा में इस बात की जानकारी दी है।
भजनलाल सरकार के मंत्री ने इस संबंध में कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद की अधिकतम सीमा को बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखा गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरसों की तरह ही कपास और बाजरे की खरीद के लिए भी केन्द्र सरकार से सहमति के पूरे प्रयास किए जाएंगे।
सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार ने प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए ये इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद की सीमा 25 क्विंटल तय की गई है। पिछली बार केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर इस सीमा को बढ़ाकर 40 क्विंटल किया गया था। उन्होंने जानकारी दी कि इस बार भी सीमा को बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखा गया है।
PC: rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें