- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में राज भी बदल गया और रिवाज भी बदल गया। साथ ही साथ प्रदेश का मुखिया भी बदल गया। ऐसे में अब सरकार लगातार नए नए फैसले ले रही है। अब सरकार सरकारी कर्मचारियों को खुश करने के लिए बड़ा काम करने जा रही है जो कुछ महीनों पहले बंद कर दिया गया था। जी हां भजनलाल सरकार जल्द ही तबादलों से बैन हटाने की तैयारी कर रही है।
मीडिया रिपाटर्स की माने तो आठ फरवरी के बाद किसी भी दिन इसके आदेश जारी हो सकते है। कहा जा रहा है की विभागों ने भी इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। तबादलों को लेकर भाजपा के विधायक सक्रिय होने लगे हैं। बता दें की एक महीने बाद लोकसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लग जाएगी और इस स्थिति में फिर से तबादले रूक जाएंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाजपा सरकार की ओर से 10 दिन के लिए तबादलों में छूट दी जा सकती है। ऐसे में सरकार और विभागों के पास कम समय रहेगा। ऐसे में तबादलों से बैन हटते ही ट्रांसफर लिस्टे आना शुरू हो जाएगी।
pc- hindustan
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।