- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में कांग्रेस की राजस्थान को लेकर अहम बैठक हो चुकी है। इस बैठक में राजस्थान कांग्रेस के 30 नेता शामिल हुए साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे, राहुल गांधी और वेणुगोपाल भी मौजूद रहे। बैठक में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही गहलोत सरकार की और से चलाई जा रही योजनाओं की भी तारीफ की गई।
इस मौके पर राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गहलोत सरकार की तारीफ करते हुए कई सुझाव भी दिए और तंज भी कसे। बैठक खत्म होने के बाद राहुल गांधी और खड़गे ने ट्वीट करके राजस्थान सरकार की तारीफ करते हुए फिर से कांग्रेस सरकार बनाने का दावा किया।
वहीं बैठक में तय हुआ की पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को घर-घर जाकर योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाना होगा। इस बीच गहलोत ने कहा कि इस बार टिकट जल्दी तय होनी चाहिए ताकि फील्ड में काम करने का वक्त मिल सके। सर्वे में जिन विधायकों की हालत कमजोर है, उनकी टिकट पर फैसला एआईसीसी के स्तर पर ही होना चाहिए।
pc- siasat.com