- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में भले ही अभी चार से पांच महीने का समय बचा हो लेकिन सियासी हलचल तेज हो गई है। मीडिया रिपाटर्स की माने तो अशोक गहलोत सरकार में राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा की सांसद असदुद्दीन ओवैसी से जयपुर में रविवार को लंबी मंत्रणा हुई है। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
वहीं खबरों की माने तो मुलाकात के बाद राजेंद्र सिंह गुढ़ा का कहना है कि यह मुलाकात सियासत के लिए हुई है और कई सारी बातें भी हुई हैं। इस मौके पर राजेंद्र सिंह ने कहा की अगर दो राजनीतिक व्यक्तियों के बीच मुलाकात हो रही है तो मौसम की चर्चा तो होगी नहीं। वहां पर सियासत की चर्चा ही होगी।
इस मौके पर गुढ़ा ने कहा की आने वाले दिनों में इसके परिणाम भी दिखेंगे। उन्होंने कहा कि यहां जो मुलाकात हुई है उसमें विधानसभा चुनाव को लेकर के बातचीत हुई है और अभी कुछ बातें ऐसी भी हैं जो बताने लायक नहीं है। खबरों की माने तो अपनी सरकार पर लगातार राजेंद्र सिंह गुढा हमलावर रहे हैं और कई बार उन्होंने सरकार पर आरोप भी लगाए हैं। ऐसे में माना जा रही है की गुढ़ा ओवैसी की पार्टी ज्वाइन कर सकते है।
pc- abp news