- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अब गिनती का समय बचा है और उसके साथ ही सीएम अशोक गहलोत और पायलट के बीच जारी विवाद भी गहराता जा रहा है। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए गहलोत ने कहा की उनके और पायलट के बीच कुछ है ही नहीं दोनों के बीच सुलह परमानेंट है।
अशोक गहलोत ने इंटरव्यू में कहा कांग्रेस आलाकमान के साथ बैठकर चर्चा की है। आलकमान ने प्यार-मोहब्बत से नेताओं को समझा दिया है कि यह सवाल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि भारत का है। आज देश को कांग्रेस की जरूरत है। वहीं उन्होंने मानेसर केस में आगे बोलते हुए कहा की उन्होंने सबको माफ कर दिया है।
वहीं सचिन पायलट की आरपीएससी को भंग करने की मांग को लेकर भी गहलोत ने कहा की पायलट हमारी पार्टी के सदस्य हैं, इसलिए उनकी बात का वजन है। पायलट की मांग के बाद पता किया गया, लेकिन ऐसा कोई प्रावधान नहीं है आरपीएससी कमेटी को भंग नहीं किया जा सकता। यह संवैधानिक मामला है।
pc- abp news