- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर से बीमार हो गए है, जी हां गहलोत के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। गहलोत ने कहा कि वे पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थे और शुक्रवार को चिकित्सकों की सलाह पर कराई गयी जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। गहलोत इससे पहले भी कोरोना की चपेट में आ चुके है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी बीमारी को लेकर पोस्ट किया है, पिछले कुछ दिनों से बुखार होने के कारण डॉक्टर की सलाह पर जांच करवाई, जिसमें कोविड और स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इस कारण अगले सात दिन तक मुलाकात नहीं कर सकूंगा। इस बदलते मौसम में आप सब भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
बता दें की हाल ही हुए विधानसभा चुनावों में अशोक गहलोत सरकार को हार का सामना करना पड़ा था। उनकी पार्टी को 70 सीटें ही मिल सकी और राजस्थान में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनी, जिसमें भजनलाल शर्मा को सीएम बनाया गया है।
pc- jansatta
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।