- SHARE
-
इंटनेट डेस्क। राजस्थान में नए सीएम भजनलाल शर्मा को शपथ ग्रहण करें आज पूरे 11 दिन हो गए है और अभी तक उनके मंत्रिमंडल को कोई पता ठिकाना नहीं है। ऐसे में कई तरह की चर्चाओं ने भी जोर पकड़ रखा है। इसी बीच विपक्ष भी निशाना साधने से नहीं चूक रहा है। मौका हाथ लगते ही सीएम पर निशाना साध देते है।
ऐसे में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मंत्रिमंडल विस्तार की देरी पर बीजेपी पर निशाना साधा है। गहलोत ने ट्वीट कर कहा-जनता में अब निराशा व्याप्त होने लगी है क्योंकि राजस्थान की जनता ने 3 दिसंबर को भाजपा को स्पष्ट जनादेश दिया पर 22 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं हुआ है जिससे शासन संचालन में ठहराव की स्थिति आ गई है।
हर विभाग भी असमंजस की स्थिति में है। जनता देख रही है कि अपनी समस्याओं के समाधान के लिए किन मंत्रियों के पास जाए। जल्द से जल्द मंत्रिमंडल गठन होना चाहिए जिससे सरकार का कामकाज सुचारू रूप से चल सके।
pc- ndtv rajasthan
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।