Rajasthan: कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी बात बोल गए पूर्व सीएम गहलोत, कहा बड़ी दुख की बात हैं की प्रदेश में हो रही...

Shivkishore | Wednesday, 28 Feb 2024 09:52:22 AM
Rajasthan: Former CM Gehlot spoke big about law and order, said that it is a matter of great sadness that the incidents happening in the state

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी तो प्रदेश में कोई ना कोई बड़ी घटना होते ही भाजपा इस पर उंगली उठाने लगती थी और कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उनकी सरकार को घेरने लगती थी। ऐसे में अब प्रदेश में भाजपा की नई सरकार आ गई हैं और सीएम भी बदल गए है। ऐसे में प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी होनी चाहिए, लेकिन अभी अपराध के आंकड़ों में कमी नहीं आ रही है।

ऐसे में कानून और व्यवस्था की स्थिति को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, रेप, डकैती, गुंडागर्दी राज्य में नहीं होनी चाहिए। ये नई सरकार की प्राथमिकता में होना चाहिए। 

उन्होनें कहा की दुख की बात ये है कि राजस्थान में रोज ऐसी घटनाएं हो रही हैं। किसी की जान अगर लापरवाही से गई तो सरकार ने क्या कार्रवाई की? राजस्थान हमेशा से शांतिप्रिय प्रदेश रहा है हमारे समय में हमेशा कोशिश की गई की ऐसी घटनाएं कम से कम हो। नई सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए कि कानून-व्यवस्था बनी रहे। 

pc- ndtv.in

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.