Rajasthan: किसानों के प्रदर्शन पर मोदी के लिए बड़ी बात बोल गए पूर्व सीएम गहलोत, कह दिया कुछ ऐसा....

Shivkishore | Wednesday, 14 Feb 2024 09:41:25 AM
Rajasthan: Former CM Gehlot said a big thing for Modi on the farmers' protest, said something like this...

इंटरनेट डेस्क। देशभर के किसान अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर से दिल्ली के बॉर्डर पर पहुंच चुके है। ऐस में किसानों को पुलिस दिल्ली में घुसने से रोक रही हैं, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने किसानों पर पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है। गहलोत ने ट्वीट किया-एक तरफ केन्द्र सरकार चौधरी चरण सिंह ओर एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न देती है।

वहीं दूसरी तरफ इन्हीं दो को आदर्श मानकर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने की मांग कर रहे किसानों पर आसूं गैस और वॉटर कैनन चला रही है। यह असंवेदनशीलता की पराकाष्टा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब स्वयं एमएसपी कानून की वकालत करते थे पर अब वो एमएसपी की मांग करने वाले किसानों को शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन भी नहीं करने देना चाहते।

यह किसानों के मुद्दों पर एनडीए सरकार का दोहरा चरित्र दिखाता है। गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह किसानों के पक्ष में खड़ी है। आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिाकार्जुन खड़गे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोषणा की है कि केन्द्र में सरकार बनने पर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक एमएसपी की गारंटी देंगे।

pc- jagran

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.