- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार ने पेपर लीक होने से रोकने के लिए लोकसभा में एक बिल पारित करवा लिया है और इस बिल में ये प्रावधान है की जो भी पेपर लीक में शामिल होगा उसके खिलाफ 1 करोड़ जुर्माना और 10 साल की जेल होगी। इस विधेयक पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत की भी प्रतिक्रया आई है।
खबरों की माने तो पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने लोकसभा में पास हुए लोक परीक्षा विधेयक पर कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों को समन्वय बनाते हुए प्रश्नपत्र लीक के खिलाफ कानून को सख्ती से लागू करना चाहिए ताकि युवाओं को न्याय मिल सके।
उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, हमारी लंबे समय से मांग थी कि भारत सरकार प्रश्नपत्र लीक पर सख्त कानून बनाए जिस पर अब संसद में विधेयक पेश हुआ है। गहलोत ने आगे कहा, देश में सबसे पहले हमने राजस्थान में प्रश्नपत्र लीक पर उम्रकैद और 10 करोड़ रुपए जुर्माने का कानून बनाया था। अब भारत सरकार 10 साल की सजा और एक करोड़ रुपए जुर्माने का कानून बना रही है।
pc- ndtv raj
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।