- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नए सीएम भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण के साथ ही सरकार ने अपना काम करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही विधानसभा का नया सत्र भी शुरू हो गया है और नए विधायकों को शपथ भी दिलाई जा चुकी है। ऐस में अब जल्द ही सबकी नजर मंत्रिमंडल पर भी है।
वहीं विधानसभा सत्र के पहले दिन सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत कई नवनिर्वाचित विधायक विधानसभा पहुंचे। इस दौरान अशोक गहलोत ने नई सरकार से एक खास गुजारिश भी की
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गहलोत ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि सरकार हमारी पुरानी योजनाओं को आगे बढ़ाए और उन्हें मजबूत करे. चाहे वह चिरंजीवी योजना हो या ओल्ड पेंशन योजना हो सभी को लागू करे। उन्होंने साथ ही कहा ही पेपर लीक मामले में एसआईटी के गठन से हमें कोई दिक्कत नहीं है। यह अच्छी बात है और हम इसका स्वागत करते हैं।
pc- m.punjabkesari.in
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।