- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कांग्रेस पार्टी चुनाव हार गई, लेकिन पार्टी के मुखिया हर बार की तरह इस बार भी अपनी सीट निकालने में कामयाब हो गए है। ऐसे में अब पार्टी की हार और सीएम पद से इस्तीफा होने के बाद अशोक गहलोत इस समय फुर्सत में है। लेकिन अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है और उनके लिए पार्टी के अध्यक्ष खरगे ने प्लानिंग कर ली है।
वैसे गहलोत के राजनीतिक भविष्य को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है। माना यही जा रहा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी वह नेता प्रतिपक्ष का पद नहीं लेंगे। सियासी जानकारों का कहना है कि गहलोत के लिए राहत की बात यह है कि पिछले दो कार्यकाल की तुलना में इस बार कांग्रेस को 69 सीटें मिली है। जबकि एक सीट कांग्रेस समर्थित आईएनएलडी के प्रत्याशी को मिली है।
वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो खबरें यह है की खरगे अशोक गहलोत से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने को कह सकते है। वैसे इसकी संभावना कम ही है। लेकिन पार्टी आलाकमान लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्देश देता है तो ऐसे में वो जोधपुर से चुनाव लड़ सकते हैं। जहां से वो पांच बार सांसद रह चुके हैं।
pc- naidunia