- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत की सुरक्षा को अब और बढ़ा दिया गया है। जयपुर में हुए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद ये फैसला लिया गया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो सुरक्षा का हवाला देते हुए सीएम अशोक गहलोत को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। हालांकि यह सुरक्षा अस्थायी रूप से दी गई है।
खबरों की माने तो अन्तिम निर्णय नवगठित सरकार पर छोड़ा गया है, जो आगे का फैसला लेगी। आदेश में लिखा है कि सुरक्षा व्यवस्था जारी रखने का निर्णय कमेटी करेगी। कमेटी में यह मामला सरकार के गठन के बाद ही भेजा जाएगा। दरअसल विधानसभा चुनावों की मतगणना के बाद अशोक गहलोत को लेकर एक सिक्योरिटी अलर्ट मिलने की बात कही गई है।
इस आधार पर उन्हें जेड श्रेणी सुरक्षा का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय से गृह विभाग को भेजा गया। विभाग की इजाजत के बाद अस्थाई रूप से जेड श्रेणी सुरक्षा का आदेश हुए हैं। अब आगे ये रहेगी या नहीं नई सरकार तय करेगी।
pc- abp news