- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भले ही कांग्रेस सरकार बनाने में सफल नहीं हो सकी हो, लेकिन इस बार पार्टी को 69 सीटें मिली है और एक सीट गठबंधन की मिली है। ऐसे में पूर्व सीएम गहलोत भी अपनी सीट को बचाने में सफल हो गए है और उसके साथ ही अब उन्हें नए काम की जिम्मेदारी भी मिल गई है।
बता दें की कांग्रेस ने विपक्ष के साथ इंडिया गठबंधन बनाया है और ऐसे में एक कमेटी बनाई है। यह कमेटी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गठबंधन के मामलों को लेकर बनाई गई है और इसका नाम नेशनल अलायंस कमेटी रखा गया है। इसमें राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हैं। इसके अलावा सलमान खुर्शीद, मोहन प्रकाश भी इसके मेंबर होंगे।
इस समिति का समन्वयक मुकुल वासनिक को बनाया गया है। बता दें की इंडिया गठबंधन की बैठक मंगलवार को हो भी चुकी है और इस बैठक में कई बड़ी पार्टियों के नेता भी शामिल हुए है।
pc- abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।