Rajasthan: भजनलाल शर्मा को सीएम बनाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत बोल गए बड़ी बात, जिसने भी सुनी हो गया खुश

Shivkishore | Wednesday, 13 Dec 2023 12:12:36 PM
Rajasthan: Former Chief Minister Gehlot said a big thing when Bhajanlal Sharma was made the CM, whoever heard it became happy.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान को उसका नया सीएम मिल गया है और वो है भाजपा नेता भजनलाल शर्मा, जो अब राजस्थान की बागडोर को संभालेंगे। ऐसे में भजनलाल शर्मा के सीएम बनाए जाने पर निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शर्मा को भाजपा के विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो गहलोत के साथ साथ कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं ने उम्मीद जाहिर की कि वे राजस्थान को विकास की दिशा में आगे ले जाएंगे।

गहलोत ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, भजनलाल शर्मा को भाजपा विधायक दल का नेता बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने लिखा, आशा करता हूं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में आप कार्य करते हुए प्रदेश के विकास की गति को आगे भी बनाए रखेंगे और राजस्थान को देश का नंबर-1 राज्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में भूमिका निभाएंगे।

pc- bbc,navbahrat



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.