Rajasthan: 25 सितंबर बाद आएगी भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट! ये कारण आया सामने

Shivkishore | Friday, 08 Sep 2023 09:27:39 AM
Rajasthan: First list of BJP candidates will come after 25th September! this reason came to light

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अब गिनती का समय बचा है और इस समय में पार्टियां पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है। भाजपा इस समय प्रदेश में परिर्वतन यात्रा निकाल रही है और इस यात्रा के साथ ही गुरूवार को प्रदेश कार्यालय में भाजपा की एक बड़ी बैठक भी हुई है। इस बैठके बाद माना जा रहा है कि भाजपा परिवर्तन रैली के बाद ही टिकटों की घोषणा करेगी।

बता दें की भाजपा की और से पूरे प्रदेश में ये यात्रा निकलेगी और ये यात्रा चार जहगों से शुरू हुई है, इस यात्रा के दौरान ही पार्टी ये आकलन भी कर रही है की किसे टिकट दिया जाए और किसे नहीं। किसने कितनी ताकत दिखाई है, संगठन से लेकर विधायक और सांसदों पर पूरी दारोमदार टिकी हुई है। 

वहीं बता दें की बीजेपी में टिकट मांगने वालों की हर सीट पर बड़ी संख्या है ऐसे में टिकट मांगने वाले की दौड़ भी शुरू हो गई है। उम्मीदवार जयपुर से दिल्ली तक की दौड़ लगा रहे हैं। वहीं यात्रा के समापन जयपुर में 25 सितंबर को होगा और उसी दिन पीएम मोदी यहा सभा करेंगे। इसके बाद भाजपा की और से लिस्ट आ सकती है। 

pc- abp news



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.