- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भाजपा पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह से चुनावी मोड़ पर आ चुकी है और तैयारियां भी जोरो शोरो से चल रही है। रविवार को भी दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें प्रधानमत्री मोदी भी शामिल हुए और उनके साथ साथ राजस्थान के भाजपा नेता भी बैठक मौजूर रहे।
खबरों की माने तो राजस्थान के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट तैयार हो चुकी है और उस पर मुहर भी लगी गई है। अब ये लिस्ट आज या कल में सामने आ सकती है। बताया जा रहा है की देर रात तक चली इस बैठक में 54 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगी है और आज पीएम मोदी चित्तौड़ के सांवलिया जी में होने वाली सभा के बाद देर रात तक सामने आ सकती है।
खबरों की माने तो बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान के अलावा छत्तीसगढ़ की तक़रीबन सभी सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिये गये हैं। करीब 69 सीटो पर चुनाव समिति में उम्मीदवार तय किए हैं।
pc- parbhat khabar