Rajasthan: वित्त मंत्री दीया कुमारी आज खोलेगी घोषणाओं का पिटारा, कर सकती है बड़ी घोषणाएं

Shivkishore | Thursday, 08 Feb 2024 09:16:16 AM
Rajasthan: Finance Minister Diya Kumari will open the box of announcements today, can make big announcements

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में हाल ही हुए विधानसभा चुनावों के बाद नई सरकार अपना पहला अंतरिम बजट पेश करेगी। इसे लेखानुदान भी कहा जा सकता है। बता देें की इस बार का बजट एक स्वतंत्र वित्त मंत्री पेश करेगी और वो है दीया कुमारी। इसके पहले 20 सालों तक सीएम खुद अपने पास वित्त मंत्रालय रखते थे और खुद ही बजट पेश करते थे। 

इस अंतरिम बजट में सरकार नई भर्तियों, डीजल-पेट्रोल पर वैट कम करने समेत कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है। ऐसा इसलिए भी की देश में आने वाले एक से दो महीने में लोकसभा चुनाव भी होने है। इसके साथ ही पिछली सरकार की योजनाओं के बारे में भी अहम घोषणाएं हो सकती है। 

इसके साथ ही कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम रहेगी या नहीं, इस बारे में भी सरकार का रूख साफ होगा। दीया कुमारी विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही यानी जून तक के लिए लेखानुदान सदन के पटल पर मंजूरी के लिए रखेंगी। 

pc- jagran

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.