- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है, मैदानी इलाकों में सबसे पहले इसकी शुरूआत हुई है। लेकिन अभी राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग की माने तो 27 सितंबर तक मानसून का असर रहेगा, लेकिन इसके बाद राजस्थान में शुष्क मौसम की वापसी होगी।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान जैसलमेर से होकर गुजरात राज्य के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो हवा की दिशा पश्चिम राजस्थान और पाकिस्तान के आसपास अब बदलने लगी है। इस कारण मानसून का असर कम हो रहा है।
वहीं राजस्थान के बड़े हिस्सों में कम बारिश होने के कारण फसलों में भी नुकसान देखा गया है। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, राजस्थान के पश्चिमी भागों में हवाओं की दिशा बदलना शुरू हो गई है। उत्तर-पश्चिमी दिशा से हवा का बहाव शुरू हो गया है, जो मानसून की विदाई की स्थिति के लिए अनुकूल है।
pc- india.com