- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके है और अब 3 दिसंबर को यह तय हो जाएगा की किसकी सरकार बनने जा रही है। इन पांच राज्यों में राजस्थान भी शामिल है। ऐसे में एग्जिट पोल भी सामने आ चुके है, तो आज जान लेते है की राजस्थान में एग्जिट पोल के नतीजे क्या है।
बता दें की राजस्थान में एग्जिट पोल के जो नतीजे है उनमें तीन में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है तो वहीं पांच में भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है। इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के बाद अब टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल ने कांग्रेस को बीजेपी से ज्यादा सीटें दी हैं। कांग्रेस को 101 सीट मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी 89 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। न्यूज 24 टुडे में भी कांग्रेस सरकार बना रही है।
अन्य एग्जिट पोल्स की बात करें तो इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के अनुसार, बीजेपी 80-100, कांग्रेस 86-106 सीटें जीत सकती है। इसके अलावा, टाइम्स नाऊ एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी 108-128, कांग्रेस 56-72 सीटें जीतने में कामयाब रह सकती है। इसके अलावा, जन की बात के अनुसार, बीजेपी को राजस्थान में 100-122 सीटें मिलने का अनुमान है।
pc- siasat.com