- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तैयारी पूरी है। राजनीतिक पार्टिया मैदान में है और लगातार चुनाव प्रचार चल रहा है। ऐसेे में कांग्रेस नेता और विधायक सचिन पायलट भी अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक पहुंचे और लोगों के साथ में चर्चा की। यहां पायलट का जोरदार स्वागत किया गया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सड़क के दोनों किनारों पर खड़े बुलडोजर से पायलट पर फूलों की बारिश की गई। इस दौरान पालयट खुद ट्रैक्टर चला रहे थे। उन्होंने टोंक के अलग-अलग ग्राम पंचायतों में सभाएं की। विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण किया, साथ ही गांव में पंगत में बैठ कर खाना भी खाया।
इस दौरान आयोजित छोटी-छोटी सभाओं में पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। पायलट ने कहा की मोदी राजस्थान की अवहेलना कर रहे है। उन्होंने भाजपा को कलाकार पार्टी बताते हुए कहा कि, यह लोग आएंगे और फिर से हिन्दू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद,अयोध्या-पाकिस्तान की बात करते हुए जोड़ने की जगह तोड़ने और बांटने की बात करेंगे।
pc- ndtv.in