- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने भजनलाल सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने से पहले ही राजस्थान को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी अब राजस्थान राइजिंग ग्लोबल समिट और सरकार का एक साल पूरा होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर दो बार जयपुर आने वाले हैं। पीएम मोदी ने जयपुर आने से पहले प्रदेश के 9 नए केंद्रीय विद्यालयों की सौगात दी है।
इस पर सीएम भजनलाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आज एक्स के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री जी, आपके दूरदर्शी नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना को स्वीकृति प्रदान करना ऐतिहासिक निर्णय है, जिसमें राजस्थान प्रदेश में भी 9 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना सम्मिलित है।
निश्चित ही यह अभूतपूर्व निर्णय शिक्षित भारत, विकसित भारत के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए भारत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार, शैक्षिक अवसंरचना के विकास एवं युवा पीढ़ी के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस अभिनंदनीय सौगात हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी सहित भारत सरकार का आभार व धन्यवाद।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें