- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने सात सांसदों को टिकट दिया था और उनमें से चार ने जीत दर्ज करली है और उसके साथ ही अब वो राजस्थान विधानसभा के विधायक बन चुके है। इन चार में किरोड़ी लाल मीणा, दीया कुमारी, बाबा बालकनाथ और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का नाम शामिल है।
इन जीतने वाले सांसदों ने बुधवार को इस्तीफा दिया है। केवल एक सांसद बालकनाथ को छोड़ दे तो अभी उन्होंने लोकसभा से इस्तीफा नहीं दिया है। भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
वहीं बालकनाथ का इस्तीफा इसलिए नहीं हुआ की वो बुधवार को लोकसभा नहीं पहुंचे थे। ऐसे में अब उनका इस्तीफा बाकी रह गया है। इन इस्तीफों के बाद सभी सांसदों ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की है।
pc- moneycontrol.com,hindustan