- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभ चुनाव होने जा रहे है और इसके साथ ही चुनावी प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलवर जिले की तिजारा सीट पर चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान योगी ने मंच संभालते ही राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा।
इस मौके पर सीएम योगी ने उदयपुर का कन्हैयालाल हत्याकांड भी उठाया और सवाल दागे। योगी ने कहा, आप जानते हैं कि कन्हैया लाल की हत्या कैसे हुई। आप यह भी जानते हैं कि वह घटना अगर यूपी में होती तो क्या होता?
यूपी के सीएम ने कहा, राजस्थान का अपना गौरवशाली इतिहास है। लेकिन कांग्रेस के लोग कलंकित करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कांग्रेस ने ही देश को कश्मीर की समस्या दी थी। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 की समस्या का समाधान करके आतंकवाद के ताबूत पर अंतिम कील भी ठोक दी है।
pc- hindustan