- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए है। ऐसे में अलग अलग सर्वे में भाजपा और कांग्रेस दोनों को ही बहुमत मिलता दिख रहा है। ऐसे में कांग्रेस को भरोसा है कि वह बहुमत के साथ इस बार रिवाज बदलने में सफल रहेगी।
इसके साथ ही अगर पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है और आस पास भी रहती है तो इसके लिए भी कांग्रेस ने प्लान बी पर काम शुरू कर दिया है। पार्टी ने पूर्ण बहुमत नहीं मिलने की स्थिति से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। ताकि रिवाज बदलते हुए सत्ता बरकरार रखने में सफल रहे।
ऐसे में पार्टी ने प्लान बी के तहत मजबूत निर्दलीय उम्मीदवारों से संपर्क साधना शुरु कर दिया है। सूत्रों की माने तो पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है, तो हम ऐसी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। पार्टी नेता इस दिशा में काम कर रहे है।
pc- punjabkesari.in, business-standard.com