- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है और नेता मैदान में उतर चुके है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने नेताओं को चुनवा प्रचार के लिए मैदान में उतार चुकी है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी बड़ी सभा के साथ में राजस्थान में चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत कर दी है।
बता दें की कांग्रेस की बारां में एक बड़ी चुनाव सभा हुई और इस सभा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने भाजपा और पीएम मोदी पर तिखा हमला बोला। साथ ही ईआरसीपी के मुद्दे पर खूब सुनाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने के लिए जयपुर सहित दो स्थानों पर अपनी जुबान दी, लेकिन उस पर चले नहीं।
खरगे ने यहां निशाना साधते हुए कहा की प्रधानमंत्री ने इस परियोजना के लिए पैसे देने का जनता से वादा किया, लेकिन आज तक इस बारे में कोई पता नहीं है। बता दें की कांग्रेस ने ईआरसीपी को चुनाव मुद्दा बनाया है।
pc- aaj tak