- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस दिन एक ही फेज में पूरे प्रदेश में मतदान होगा और उसके बाद तीन दिसंबर को चुना परिणाम आएंगे। लेकिन उसके पहले राजनीतिक पार्टियों के नेता एक दूसरे पर प्रचार प्रसार के माध्यम से निशाना साधने से नहीं चूक रहे है।
बता दें की बुधवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी झुंझुनूं दौरे पर रही और यहां उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी जी का लिफाफा हमेशा खाली ही रहता है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम गहलोत ने झुंझुनूं के अरड़ावता में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में कहा था कि सभी के खातों में 15-15 लाख रूपए आएंगे। दो करोड़ को रोजगार देंगे। कालाधन लेकर आएंगे। नोटबंदी भी की। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए।
pc- naidunia