- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है और लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। लेकिन इस बार कई ऐसे बयान भी आए जो चुनावों से एन वक्त पर सामने आए और उनका जवाब भी मिला। ऐसे में राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर पलटवार किया है।
पायलट ने कहा की पीएम मोदी का बयान तथ्यों से परे है। हकीकत यह है कि मेरे पिता राजेश पायलट जब वायुसेना में थे तब इंदिरा गांधी उन्हें कांग्रेस में लेकर आई थीं। लंबे समय तक कांग्रेस में रहते हुए उन्होंने जनसेवा की थी। सचिन बोले जहां तक उन्होंने मेरे बारे में कहा, मुझे लगता है कि मेरे भविष्य के बारे में किसी को चिंता नहीं करनी चाहिए।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पायलट ने कहा हमारा कांग्रेस और गांधी परिवार से दिल का रिश्ता है। सचिन ने कहा कि जहां तक सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा का सवाल है तो दशकों से हमारे इस परिवार से निकटतम संबंध हैं।
pc- aaj tak